Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंटों में कुल दो करोड़ की पुरस्कार राशि

Posted at: Feb 11 2020 12:26AM
thumb

हैदराबाद। भारतीय बैडमिंटन संघ ने घरेलू टूर्नामेंटों में पुरस्कार राशि को बढ़ाते हुए कुल दो करोड़ रुपये पहुंचा दिया है जिससे देश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को ढूंढा जा सके। बाई की कार्यकारी परिषद् की रविवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। घरेलू टूर्नामेंटों के नए ढांचे में तीन स्तरीय टूर्नामेंट होंगे। स्तर तीन में एक वर्ष में छह बाई सीरीज टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी। क्वालीफाइंग में प्रविष्टि पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होगा जबकि 30 एकल खिलाड़ियों और 15 जोड़ियों को बाई रैकिंग के हिसाब से मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश मिलेगा। पहले तीन टूर्नामेंट मई से जून तक होंगे जबकि अगले तीन नवम्बर में होंगे। स्तर दो में चार बाई सुपर सीरीज टूर्नामेंट जिसमें हर टूर्नामेंट में 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी।
 
शीर्ष 48 एकल खिलाड़ी और 24 जोड़ियों को बाई रैकिंग के हिसाब से मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश मिलेगा। इसके पहले दो टूर्नामेंट जुलाई में और अगले दो टूर्नामेंट दिसम्बर में होंगे। स्तर तीन से रैकिंग अंक लेने वाले खिलाड़ी भी क्वालीफाइंग ड्रा के लिए योग्य होंगे। स्तर एक में 25 लाख रुपये का बाई प्रीमियर सुपर सीरीज टूर्नामेंट होगा जो केवल मुख्य ड्रा का होगा। लीग एवं नॉकऑउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में बीडब्लूएफ रैंकिंग के शीर्ष आठ एकल खिलाड़ी और चार शीर्ष जोड़ियों को सीधे प्रवेश मिलेगा और इनके साथ बाई रैकिंग के 24 एकल और 12 जोड़ियों को भी सीधे प्रवेश  मिलेगा। सीनियर नेशनल्स में कुल 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी।