Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी की मेजबानी करेगा भारत

Posted at: Feb 17 2020 7:31PM
thumb

नई दिल्ली। भारत 2021 में एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और इसके स्थल तथा तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी। अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने सोमवार को यह घोषणा की। एफआईएच ने बताया कि यह जूनियर टूर्नामेंट वर्ष 2021 के अंत में आयोजित किया जाएगा और इसमें अंडर 21 स्तर के प्रतिभशाली हिस्सा लेंगे। भारत ने 2018 में ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा हॉकी स्टेडियम में सीनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की थी। भारत इससे पहले 2016 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जूनियर पुरुष विश्व कप की मेजबानी कर चुका है जहां वह चैंपियन रहा था। जूनियर विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगे जिसमें छह यूरोप से, एशिया से भारत सहित चार टीमें, अफ्रीका से दो,ओसनिया से दो और पैन अमेरिका से दो टीमें शामिल होंगी। इन 16 टीमों में छह यूरोपियन टीमें जर्मनी,इंग्लैंड, हालैंड, स्पेन, बेल्जियम और फ्रांस विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।