Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

खेल

भारत ने शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया से हासिल किया बोनस अंक

Posted at: Feb 23 2020 2:19AM
thumb

भुवनेश्वर। भारत ने विश्व की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को एफआईएच प्रो हॉकी लीग के मुकाबले में शूट आउट में 3-1 से हराकर बोनस अंक हासिल कर लिया। यहां कलिंगा स्टेडियम में तेज गति से खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें विश्व की चौथे नंबर की टीम भारत ने 3-1 से बाजी मार ली। प्रो लीग के नियमों के अनुसार निर्धारित समय में स्कोर बराबर रहने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है और शूट आउट में जीतने वाली टीम को बोनस अंक दिया जाता है। इस तरह भारत के हिस्से में इस मैच से दो अंक आये जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक अंक मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने कल भारत को पहले मुकाबले में 4-3 से हराया था। इस मुकाबले के बाद भारत के छह मैचों से 10 अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी छह मैचों से 10 अंक हैं लेकिन वह बेहतर गोल औसत के आधार पर तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है। निर्धारित समय में भारत की तरफ से रुपिंदरपाल सिंह ने 25वें और हरमनप्रीत सिंह ने 27वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किये। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेंट मिटन ने 23वें और एरॉन जालेवस्की ने 46वें मिनट में गोल किये। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित समय के 33वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक भी गंवाया।