Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निफ्टी 12000 के नीचे

Posted at: Feb 24 2020 2:44PM
thumb

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आरंभिक सत्र में सेंसेक्स 100 अंक फिसला और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 11.17 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 425.65 अंकों की कमजोरी के साथ 40,756.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 140.6 अंक नीचे 11,942.85 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से गिरावट के साथ 41,037.01 पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी हालांकि पिछले सत्र से हल्की कमजोरी के साथ 12,012.55 पर खुला, लेकिन बाद में फिसलकर 11,923.85 तक आ गया। आज हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज ज्यादातर सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सोमवार को बीएसई आईटी और टेक सेटक्टर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा बीएसई ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।