Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

दिल्ली में आयोजित निशानेबाजी विश्वकप से सात देश हटे

Posted at: Feb 26 2020 3:47PM
thumb

नई दिल्ली। राजधानी की विश्व स्तरीय डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 15 से 26 मार्च तक होने वाले आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) से सात देश हट गए हैं और इनमें से छह देशों के हटने का कारण चीन में फैला कोरोना वायरस है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाले विश्वकप से छह देश कोरोना वायरस के कारण हट गए हैं जबकि पाकिस्तान के निशानेबाजों ने खुद ही इस विश्वकप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। प्रतियोगिता में कुल 80 देशों को हिस्सा लेना था।
 
लेकिन चीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान कोरोना वायरस के चलते इस प्रतियोगिता से हट गए हैं जबकि पाकिस्तान के दो निशानेबाजों ने खुद ही विश्वकप में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है। रणइंदर ने बताया कि पाकिस्तान के दो निशानेबाजों को इस विश्वकप में हिस्सा लेना था लेकिन उन्होंने खुद फोन कर यह कहते हुए भागीदारी से मना कर दिया कि वह इस समय के दौरान अपने कोच के साथ अपनी ओलंपिक तैयारियों को मजबूती देंगे।