Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

साक्षी को चित्त कर सोनम ने हासिल किया ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट

Posted at: Feb 27 2020 12:11AM
thumb

लखनऊ। उभरती युवा पहलवान सोनम मलिक ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को बुधवार को यहां 62 किग्रा के ट्रायल में चित्त कर ओलंपिक क्वालीफायर्स में उतरने का टिकट हासिल कर लिया। सोनम का हाल में दिल्ली में हुई सीनियर एशियाई कुस्ती प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जबकि साक्षी ने 65 किग्रा के गैर ओलंपिक वर्ग में रजत पदक जीतकर ओलंपिक क्वालीफायर्स में उतरने के लिये अपना दावा मजबूत किया था लेकिन साक्षी को एक बार फिर 62 किग्रा के ट्रायल में सोनम से मात खानी पड़ गयी।

सोनम इससे पहले भी साक्षी को 62 किग्रा के ट्रायल में हरा चुकी थीं। अट्ठारह साल की सोनम ने पहले राधिका को हराया और फिर एशियाई चैंपियनशिप में 56 किग्रा की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को सेमीफाइनल में 3-1 से पराजित किया। इसके बाद उन्होंने साक्षी को चित्त करके जीत दर्ज की। उन्होंने दूसरे राउंड में साक्षी को चित्त किया जबकि वह 1-2 से पिछड़ रही थी और मुकाबले में एक मिनट का समय बाकी था।  एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स किर्गीस्तान के बिशकेक में 27 से 29 मार्च के बीच होंगे। इसके फाइनलिस्ट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे।