Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

खेल

इंडिया ओपन में उतरेंगी चीन की चेन यूफेई

Posted at: Feb 27 2020 12:44AM
thumb

नई दिल्ली। चीन के खिलाड़ी अपने देश में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं लेकिन बैडमिंटन में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की चेन यूफेई 24 से 29 मार्च तक यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम स्थित केडी जाधव इंडोर हॉल में शुरू होने वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में हिस्सा लेंगी। कोरोना के कारण चीन में कई खेल टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया गया है जबकि चीन के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। केडी जाधव इंडोर हॉल में हाल में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें हिस्सा लेने वाले 40 सदस्यीय चीनी कुश्ती दल को भारत का वीजा नहीं मिल पाया था।

सूत्रों के अनुसार यूफेई के मामले में स्थिति अलग है। वह इस समय इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही हैं और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। वह इसके बाद स्विस ओपन में हिस्सा लेकर इंडिया ओपन खेलने भारत आएंगी। यूफेई के मामले में कोरोना जैसी कोई समस्या नहीं है और उनके इंडिया ओपन में हिस्सा लेने को लेकर कोई परेशानी नहीं है। यूफेई के अलावा पुरुष एकल में मौजूदा चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन मुख्य ड्रा की अगुवाई करेंगे। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन 26 अप्रैल को समाप्त होगा और उससे पहले 400,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इंडिया ओपन टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी राजधानी में नजर आएंगे।