Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

टोयोटा वेलफायर लक्जरी एमपीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र...

Posted at: Feb 27 2020 10:22AM
thumb

मर्सिडीज़ बेंज इंडिया की वी-क्लास एकमात्र लग्ज़री एमपीवी है जो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब टोयोटा भी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। अब तक कंपनी के लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा ही इकलौती एमपीवी थी जो भारतीय बाजार में बेची जा रही है। Toyota ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी MPV Vellfire लॉन्च कर दी है। Toyota Vellfire की कीमत 79.50 लाख रुपये है। इंडियन मार्केट में इस लग्जरी एमपीवी की टक्कर Mercedes-Benz V-Class से होगी। टोयोटा वेलफायर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में आई है। 

इस प्राइस पॉइंट पर कार की टक्कर मर्सिडीज बेंज वी क्लास से होगी, जिसके एंट्री लेवल एक्सप्रेशन वेरिएंट की कीमत 68.4 लाख और एलीट वेरिएंट की कीमत 1.1 करोड़ रुपए है। अपने राइवल की जैसे टोयोटा की नई वेलफायर भी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट रूट के वाया ही आएगी। अंडर द हूड टोयोटा वेलफायर में एक 2.5 एल पेट्रोल इंजन है, जो 4700 आरपीएण पर 87 बीएचपी तथा 198 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंफो यूनिट एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है। टोयोटो वेलफायर की लेंथ 4935 एमएम, विड्थ 1850 एमएम और हाईट 1895 एमएम है। इसका व्हीलबेस 3000 एमएम लोंग है।