Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लगातार पांचवें दिन टूटे बाजार, निफ्टी चार माह के निचले स्तर पर

Posted at: Feb 27 2020 5:43PM
thumb

मुंबई। कोरोना वायरस के डर से विदेशी बाजारों में रही गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पाँचवें दिन गिरावट देखी गयी है। चौतरफा बिकवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.20 अंक यानी 0.39 फीसदी लुढ़ककर चार महीने के निचले स्तर 11,633.30 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 143.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,745.66 अंक पर आ गया जो साढ़े तीन सप्ताह का निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत फिसलकर 15,072.19 अंक पर आ गया।
स्मॉलकैप 0.83 फीसदी लुढ़ककर 14,209.48 अंक पर बंद हुआ। दोपहर से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गयी, लेकिन बाद में सनफार्मा, टाइटन, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टेक मंिहद्रा जैसी कंपनियों में लिवाली बढ़ने से दोनों प्रमुख सूचकांकों की गिरावट कम हुई। चीन में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के नये मामलों में कमी से वहाँ शेयर बाजार आज तेजी में रहा। चीन के वित्तीय मदद के आश्वासन के बाद हांगकांग में शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुये।