Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

ऑटोमोबाइल

होंडा ने लॉन्च की नई युनिकॉर्न बीएस 6

Posted at: Feb 28 2020 12:58AM
thumb

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने बीएस 6 वाहनों का विस्तार करते हुये गुरूवार को यूनिकोर्न बीएस 6 लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 93,593 रुपये है। कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने इस मोटरसाइकिल को लाँच करते हुये कहा कि युनिकोर्न भारत में होंडा की पहली मोटरसाइकिल थी। लॉन्च के बाद से यह इंजन रिफाइनमेन्ट एवं स्मूद परफोर्मेन्स के दृष्टिकोण से बेंचमार्क रही है।
 
16 सालों की विरासत के साथ, ब्रांड युनिकोर्न 25 लाख से अधिक ग्राहकों की पसंद है। उन्होंने कहा कि इस नयी मोटरसाइकिल में 160 सीसी एचईटी बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन है जिससे इसकी ईंधन दक्षता में भी सुधार हुआ है। आधुनिक टेक्नोलॉजी और नए फीचरों से लैस युनिकोर्न बीएस 6 को बदलाव के अगले दौर के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एंटी-ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है।  इसमें एचईटी ट्यूबलैस टायर भी दिया गया है।