Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वोडाफोन के ग्राहकों के लिए बुरी खबर - 1 अप्रैल से महंगे होंगे...

Posted at: Feb 28 2020 1:13PM
thumb

मुंबई। वोडाफोन के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, इसी एक अप्रैल से वोडाफोन अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह मौजूदा दर का करीब सात-आठ गुना है। कंपनी ने इसके साथ ही एक निर्धारित मासिक शुल्क के साथ कॉल सेवाओं के लिए छह पैसे प्रति मिनट की दर तय करने की भी मांग की है।
यही नहीं वोडाफोन ने एक निर्धारित मासिक शुल्क के साथ कॉल सेवाओं के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर तय करने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि उसे एजीआर (AGR) बकाया का भुगतान करने में सक्षम बनाने और उसके कारोबार को परिचालन योग्य बनाने के लिए एक अप्रैल से ये नई दरें लागू की जानी चाहिए।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वोडाफोन ने एजीआर बकाए के भुगतान के लिए 18 साल की समय सीमा की मांग की है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि उसे ब्याज व जुर्माने के भुगतान से तीन साल की छूट भी मिलनी चाहिए। बता दें कि वोडाफोन पर करीब 53 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। लेकिन वोडाफोन ने अब तक दूरसंचार विभाग को केवल 3,500 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है।