Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत की GDP तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी से ज्यादा रहने के आसार

Posted at: Feb 28 2020 1:32PM
thumb

नई दिल्ली। भारत की आर्थिक विकास दर वित्तवर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में 4.6 फीसदी से 4.8 फीसदी के बीच रह सकती है। यह आकलन आईएएनएस द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई थी। चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में हवाई यात्रा, रेलभाड़ा, और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में दूसरी तिमाही के मुकाबले थोड़ी वृद्धि हुई है।
 
एक्वाइट रेटिंग्स एंड रिसर्च के प्रमुख अर्थशास्त्री करन महर्षि ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.8 फीसदी रह सकती है। प्रमुख संकेतकों में कोई बड़ा सुधार नहीं देखा गया है, लेकिन बाजार को उम्मीद कम है। उन्होंने कहा, "आमतौर पर वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे अधिक मजबूती रहती है, क्योंकि त्योहारी सीजन की बिक्री और खरीफ फसलों की पैदावार के कारण ग्रामीण मांग बढ़ती है हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं देखा गया। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी रह सकती है।