Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

प्रदेश में जनता और उद्यमियों के सहयोग से औद्योगिक क्रांति लाना है : कमलनाथ

Posted at: Feb 28 2020 2:36PM
thumb

इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज कहा कि जनता और उद्यमियों के सहयोग से राज्य में औद्योगिक क्रांति लाना है। कमलनाथ ने यहां सांवेर रोड स्थित एक औद्योगिक इकाई का अवलोकन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि हमारे प्रदेश में वन संसाधन, खनिज संसाधन और मानव संसाधन पर्याप्त हैं। इसलिये यहाँ पर सभी राज्यों के उद्योगपति उद्योग लगाने के लिये उत्सुक रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में सांस्कृतिक विविधता है, क्योंकि इस राज्य की सीमाएं पांच राज्यों से लगी हुयी हैं। इसके कारण यहाँ पर मानव संसाधन और तकनीकी विशेषज्ञों की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि उद्योग के लिये जमीन, कच्चा माल, उद्यमी और पूँजी के अलावा इच्छाशक्ति की सख्त जरूरत होती है। इच्छाशक्ति से ही कोई भी व्यक्ति सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। प्रदेश में विशेषकर इंदौर और पीथमपुर में उद्यमियों ने रोजगार, वाणिज्य और उद्योग की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उद्योग लगाना तो आसान है, मगर यातायात और विपणन उद्योगों के लिये सबसे बड़ी चुनौती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में गृह मंत्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, विधायक बुरहानपुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया सहित अनेक उद्योगपति और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।