Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

खेल

मैच से पहले इशांत शर्मा चोटिल - दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध

Posted at: Feb 28 2020 4:15PM
thumb

क्राइस्टचर्च। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हो गए जिसके बाद उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। इशांत को गत जनवरी में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्राफी मुकाबले में दाहिने टखने में चोट लग गयी थी जिसके बाद पहले मैच में उन्होंने वापसी की थी। लेकिन दूसरे मैच से पहले अभ्यास के दौरान उन्हें फिर से दाहिने टखने में दर्द उठा और वह अभ्यास सत्र में भाग नहीं ले सके।
सूत्रों के अनुसार इशांत ने अपने दर्द के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित कर दिया है और उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। सूत्र के मुताबिक उनकी जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में टीम में शामिल किया जा सकता है। इशांत ने इससे पहले गुरुवार को अभ्यास सत्र में 20 मिनट गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद उन्हें टखने में दर्द महसूस हुआ और वह अभ्यास सत्र को बीच में छोड़ आराम करने चले गए। इशांत का शुक्रवार को टेस्ट कराया जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उनके इस मुकाबले में खेलने पर कोई फैसला होगा।
इस बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभ्यास सत्र के दौरान उमेश से काफी देर चर्चा करते नजर आए। अगर इशांत इस मुकाबले में नहीं खेल पाते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करने के लिए बेकरार है। इशांत ने पहले मुकाबले में चोट से वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 68 रन देकर पांच विकेट झटके थे। हालांकि उनकी चोट गंभीर बतायी जा रही है और ऐसे में टीम प्रबंधन इशांत को खेलना का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे।
इशांत की जगह अगर उमेश को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो उनपर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय टीम को गेंदबाजी विभाग में मजबूती दिलाने की चुनौती होगी। उमेश ने विदेशी जमीन पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2018 में खेला था जहां भारतीय टीम चार गेंदबाजों के साथ उतरी थी।
भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-1 से पीछे चल रही है और दूसरे मुकाबले में उसकी नजरें इस मैच को जीत सीरीज 1-1 से बराबर करने पर टिकी होगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मुकाबले में 10 विकेट से पराजित किया था।