Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रुपया 61 पैसे लुढ़का, छह महीने के निचले स्तर पर

Posted at: Feb 28 2020 7:59PM
thumb

मुंबई। शेयर बाजार में रही भारी गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव में अंतरबैंकिेंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 61 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 72.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो करीब छह महीने का निचला स्तर है। रुपया गुरुवार को चार पैसे मजबूत होकर 71.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली रही और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी साढ़े तीन फीसदी से अधिक टूट गये। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी घरेलू पूँजी बाजार में 68.41 करोड़ डॉलर की शुद्ध बिकवाली की। इससे रुपये पर दबाव रहा।
 
पिछले तीन कारोबारी दिवस में 34 पैसे मजबूत होने वाली भारतीय मुद्रा आज 29 पैसे की गिरावट में 71.90 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से एक समय यह 71.82 रुपये प्रति डॉलर पर भी पहुँची, लेकिन इसके बाद एक बार फिर मुद्रा बाजार में बिकवाली हावी हो गयी। अंत में रुपया गत दिवस के मुकाबले 61 पैसे लुढ़ककर 72.22 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले साल 03 सितंबर के बाद का निचला स्तर है। साथ ही आज की इसकी गिरावट 13 नवंबर 2019 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट भी है।