Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

खराब मौसम के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाडियों का निरस्तीकरण 31 मार्च तक

Posted at: Feb 28 2020 9:28PM
thumb

गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम के चलेते 16 दिसम्बर से 29 फरवरी कुछ गाडियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन किया गया था जिनमें से कुछ गाड़ियों का आगामी 31 मार्च तक बढाया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि निरस्त की गयी ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस , 15105 छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ,15106 नौतनवा-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ,14213 वाराणसी-गोण्डा एक्सप्रेस ,    14214 गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस,    15071 मऊ जं.-लखनऊ जं.एक्सप्रेस,15072 लखनऊ जं.-मऊ जं. एक्सप्रेस,12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15033 हरिद्वार-रामनगर ,15034 रामनगर-हरिद्वार 05306 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद विषेष गाड़ी,    05305 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज विषेष गाड़ी,14616 अमृतसर-लालकुंआ एक्सप्रेस,    14615 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस  तथा गाडी सख्या 14524 अम्बाला-बरौनी जं0 एक्सप्रेस शामिल है।

इस गाडियों का निरस्तीकरण आगामी 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14523 बरौनी जं0-अम्बाला एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस  तथा 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस  का निरस्तीकरण भी 31 मार्च तक बढ़ाया गया है।