Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

1 दिन के विराम के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

Posted at: Feb 29 2020 12:57PM
thumb

नई दिल्ली। एक दिन के विराम के बाद शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल का दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर घट गया है जबकि डीजल चारों महानगरों में नौ पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.89 रुपये, 74.53 रुपये, 77.56 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 64.51 रुपये, 66.83 रुपये, 67.60 रुपये और 68.12 रुपये प्रति हो गया है। पेट्रोल फरवरी में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 1.38 रुपये, 1.37 रुपये, 1.32 रुपये और 1.49 रुपये लीटर सस्ता हुआ और डीजल का दाम भी क्रमश: 1.77 रुपये, 1.81 रुपये, 1.67 रुपये और 1.89 रुपये प्रति लीटर कम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब दो से तीन रुपये प्रति लीटर की गिरावट आ सकती है।