Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

स्पाइसजेट का पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया

Posted at: Mar 29 2020 3:49PM
thumb

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट का एक पायलट कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित पाया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता तुषार श्रीवास्तव ने बताया कि पायलट की जाँच रिपोर्ट शनिवार को आयी थी जिसमें पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद उसके संपर्क में आये चालक दल के सभी सदस्यों और एयरलाइन कर्मचारियों को 14 दिन तक घर पर एकांतवास के लिए कहा गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त पायलट ने मार्च में कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भरी है।
 
उसने 21 मार्च को अंतिम घरेलू उड़ान भरी थी और उसके बाद से वह अपने घर में एकांतवास में था। उसे सभी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एयरलाइन ने आश्वस्त किया है कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी पहली प्राथमिकता है और वह विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है। जनवरी के अंत से ही सभी विमानों को नियमित रूप से संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।