Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

कोरोना वायरस के चलते योगी सरकार ने किया ऐलान, कहा....

Posted at: Mar 30 2020 12:35AM
thumb

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऐलान किया है कि प्रदेशभर में अब कोई भी मकान मालिक कामगार या मजदूर से किराया नहीं लेगा। इस बात की जानकारी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी है। सीएम योगी ने आदेश दिया कि पूरे राज्य में मकान मालिक किसी भी मजदूर तथा अलग अलग शहरों में रहकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से किराया न लें। अगर इसे लेकर कहीं भी शिकायत मिलती है कि तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
अवनीश अवस्थी ने बताया कि जो लोग बसों से अपने गांव गए हैं, उनकी स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए हैं। इन सबको आइसोलेट किया जाएगा। इन सबको होम क्वारंटाइन में रहना ही होगा। इसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बसों से गांव पहुंचे सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। जो लोग अब बसों में आ रहे हैं, उनकी उनके गृह जनपद में स्क्रीनिंग होगी। मुख्य सचिव ने बताया कि जरुरतमंदों के लिए पुलिस लाइन में भोजन के पैकेट बनाए जा रहे हैं। सभी जिलों में FCI के माध्यम से गेहूं भेजा जा रहा है।