Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

पैरा एथलीटों भगत और शरद ने की मदद

Posted at: Apr 4 2020 7:14PM
thumb

नई दिल्ली। पैरा बैडमिंटन स्टार प्रमोद भगत और पैरा हाई जम्पर शरद कुमार ने वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ देश की जंग में योगदान दिया है। भगत ने ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपये और शरद ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख एक रुपये का योगदान दिया है। ये दोनों पैरा एथलीट उन 40 खिलाड़ियों में शामिल थे जिनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद किया था।
 
इन खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, फर्राटा धाविका हिमा दास और युवराज सिंह जैसे दिग्गज शामिल थे। भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मालिक और महासचिव गुरशरण सिंह ने इसे पीसीआई के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया है। पीसीआई स्टाफ ने अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है जबकि पीसीआई के मुख्य सरंक्षक अविनाश राय खन्ना ने अपनी एक महीने की पेंशन राहत कोष में दी है।