Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

कम से कम दो साल विम्बलडन चैंपियन रहूंगी: हालेप

Posted at: Apr 5 2020 12:42AM
thumb

बुकारेस्ट। कोरोना वायरस के कारण इस साल की विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप रद्द हो जाने के बाद गत महिला चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप इसे दूसरे ही नजरिये से ले रही हैं और उनका कहना है कि वह अब कम से कम दो साल विम्बलडन चैंपियन बनी रहेंगी। पूर्व नंबर एक हालेप ने पिछले साल अमेरिका की सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था लेकिन इस सप्ताह विम्बलडन चैंपियनशिप रद्द किये जाने का मतलब है कि इस सत्र में वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब विम्बलडन को स्थगित किया गया है। इस वर्ष विम्बलडन का आयोजन 29 जून से 12 जुलाई तक होना था। 28 वर्षीय हालेप इस समय रोमानिया में अपने घर में पिछले 22 दिनों से लॉकडाउन के कारण रह रही हैं। विम्बलडन रद्द किये जाने पर हालेप ने कहा, ‘‘मैं इसे सकारात्मक रूप में लेती हूं क्योंकि मैं अब दो साल तक के लिए गत चैंपियन रहूंगी। यानी मेरे पास अगले एक साल तक चैंपियन बने रहने का अहसास रहेगा।’’           

प्रोफेशनल टेनिस की नियंत्रण संस्थाओं डब्लूटीए और एटीपी ने अपने सभी टूर्नामेंटों को कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 13 जुलाई तक स्थगित कर दिया है। लेकिन हालेप सत्र को और आगे तक स्थगित किये जाने तक के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह पूरा वर्ष ही रद्द कर दिया जाए। लेकिन वह इसके लिए भी तैयार हैं।