Wednesday, 08 May, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

प्रेग्‍नेंसी में दिखना हो स्टाइलिश तो पहने ये कपड़े

Posted at: May 2 2020 12:06AM
thumb

प्रेग्‍नेंसी किसी भी महिला के जीवन का ऐसा समय होता है जब उसको अनेकों नई चीजों का सामना करना पड़ता है। उसकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों में एक बड़ी ज़रूरत है कपडे।  लेकिन आप प्रेगनेंसी में भी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं जी हां आप भी सोबर लुक से लेकर फंकी लुक को अपना सकती हैं बस इन बातों का ध्यान रख कर। गर्भावस्था के समय स्टाइलिश दिखना मुश्किल काम नहीं है। हां जरूरत है, तो बस परिधानों के सही चयन की।
स्ट्रेची कपडे पहले, ताकि यदि आप झुकें या आराम से बैठना चाहें तो आपकी बॉडी पर ज़ोर न पड़े। स्ट्रेची कपडे आपकी ज़रूरत के हिसाब से खुद में खिचाव कर लेते हैं। 
टॉप्स, ड्रेसेज़, गाउन्स या जंपसूट्स, खिंचने वाले फ्लोई फैब्रिक्स खरीदें जिन्हें आप बाद में भी इस्तेमाल कर सकें। सर्दियों में स्लिम दिखने के लिए लेयरिंग एक अच्छा तरीका है। एक लंबा ओपन कार्डिगन पहनें और साथ ही एक स्टेटमेंट ऐक्सेसरी के साथ अपने लुक को चमकाएं।
अगर आपको वेस्टर्न वेयर पहनने का शौक है तो अब मैटरनिटी के लिए स्पेशल डिजाइन की गई जींस ही पहनें। इसमें आप कंफर्टेबल महसूस करने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगी। स्मार्ट लुक के लिए शर्ट या टी शर्ट के साथ स्टोल या स्कार्फ भी डाल सकती हैं, जो आपको एक बेहतरीन लुक देगा।
 सॉलिड रंग चुनें, ये आपको एलिगेंट दिखाते हैं और आपके पेट को भी बड़ी खूबसूरती से हाइलाइट करते हैं। रेड, पर्पल, इलेक्ट्रिक ब्लू, एमरल्ड ग्रीन जैसे गहरे रंग चुनें। ये ब्राइट होते हुए भी काफी सोफिस्टिकेटेड लगते हैं। ऐसे समय में मोनोटोन भी कमाल लगता है, ऊपर से लेकर नीचे तक एक ही रंग पहनें और देखिए ये किस तरह आपको लंबा दिखाता है और आपकी चौड़ाई छुपाता है।