Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

मैं सुबह-शाम एक घंटा फिटनेस अभ्यास करता हूं: विष्णु वर्धन

Posted at: May 8 2020 12:21AM
thumb

नई दिल्ली। ओलंपियन और भारत के टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन ने कहा है कि वह कोरोना के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान सुबह-शाम कम से कम एक घंटा फिटनेस अभ्यास करते हैं। विष्णु वर्धन और अर्जुन अवॉर्डी साकेत मिनेनी ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोचों के लिए आयोजित किए गए वेबिनार को संबोधित किया। कोरोना वायरस के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन के दौरान एआईटीए और साई ने कोचों के लिए वेबिनार की शुरुआत की है।
 
विष्णु वर्धन ने कहा, ‘‘मैं इस वक्त अपने दो साल के बच्चे के साथ काफी समय व्यतीत कर रहा हूं। लेकिन इसके साथ ही मैं सुबह-शाम एक घंटा फिटनेस अभ्यास भी करता हूं। योग भी बढ़िया है। मैं लॉकडाउन में पढ़ता हूं और कुछ फिल्में भी देखता हूं जैसा मैं व्यस्त होने के कारण नहीं कर पाता था।’’ एटीपी युगल रैंकिंग में 180वें स्थान पर मौजूद मिनेनी ने टेनिस के खिलाड़ी होने के साथ-साथ पढ़ाई की जरुरत पर कहा, ‘‘अमेरिका में कॉलेज टेनिस से मुझे काफी मदद मिली।
 
इसने एक व्यक्ति के तौर पर मेरे कौशल को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं उस वक्त स्वतंत्र हो गया जब मैं जब घर के आरामदायक वातावरण से बाहर निकला।’’  एआईटीए कोंिचग एडुकेशन प्रोग्राम के निदेशक सुरेश सोनाचालम ने कहा, ‘‘आपका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि एक टेनिस खिलाड़ी हमेशा खेल पर ध्यान दे। आप खिलाड़यिों को उनका स्वास्थ्य सही रखने और खुशी देते हैं जिससे वे जीवन भर आनंद ले सकें। इसके अलावा आपका लक्ष्य शीर्ष स्तर के खिलाड़ी तैयार करना भी है।’’