Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बैंकिग समूह में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में तूफानी तेजी

Posted at: May 27 2020 5:14PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैकिंग और वित्त समूह में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज तीन फीसदी से अधिक की तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 996 अंक और एनएसई का निफ्टी 286 अंकों की तेजी हासिल करने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 995.92 अंकों की तेजी लेकर 31605.22 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 285.90 अंक की बढ़त के साथ 9314.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही जिससे बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत बढ़कर 11467.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत बढ़कर 10619.01 अंक पर रहा।
 
बीएसई में हेल्थकेयर 0.84 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहा जिसमें बैकिंग 7.31 प्रतिशत, वित्त 5.64 प्रतिशत, आईटी 3.0 प्रतिशत, टेक 2.65 प्रतिशत और धातु 2.68 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2497 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1378 बढ़त में और 948 गिरावट में रहा जबकि 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.34 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांकों में तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.45 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.72 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत की बढ़त में रहा।