Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Posted at: May 28 2020 11:09AM
thumb

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से गुरुवार घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबारी में जबरदस्त तेजी देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 222.58 अंक की तेजी के साथ 31,827.80 अंक पर खुला और पहले घंटे में ही 32 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 32,032.99 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त में 9,364.95 अंक पर खुला और 9,437.40 अंक तक चढ़ गया।
 
चौतरफा लिवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप एक प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे। लगातार दूसरे दिन बैकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ गये। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और मारुति सुजुकी ने भी बाजार की बढ़त में योगदान दिया। आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों में गिरावट देखी गयी। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 381.91 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,987.13 अंक पर और निफ्टी 113.95 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की बढ़त में 9,428.90 अंक पर था।