Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

देश

खुदरा कारोबारियों की पहुंच बढ़ाने का काम कर रही है सरकार : पीयूष गोयल

Posted at: May 29 2020 2:11PM
thumb

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार खुदरा व्यापारियों के कारोबार को सुगम बनाने तथा उनकी पहुंच बढाने  के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई योजना और कार्यक्रम शुरू किये   हैं जो भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनने में सहायता करेंगे. उन्होंने कारोबारियों के सवालों पर कहा कि मियादी ऋण, मुद्रा ऋण एवं अन्य मुद्दों से जुड़ी दूसरी समस्याओं को वित्त मंत्रालय के समक्ष उठाया जाएगा। केंद्रीय वाणिज्य और  उद्योग मंत्रालय ने  शुक्रवार को यहां बताया कि  केंद्रीय मंत्री ने कल देर शाम वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये व्यापार संघों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान राष्ट्र ने खुद को्र कोविड-19 महामारी से लड़ने तथा क्षमता निर्माण के लिए तैयार किया। सुरक्षा उपकरणों जैसेकि मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, पीपीई के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिला है और  स्वास्थ्य क्षेत्र का बुनियादी ढ़ांचा विकसित करने  में तेजी आई है और लोगों के बीच जागरूकता का संचार हुआ उन्होंने कहा कि अनिवार्य एवं गैर अनिवार्य के बीच अंतर किए बिना अधिकांश दुकानों को खोल दिए जाने की अनुमति दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए मॉल में शेष दुकानों को खोलने का निर्णय भी शीघ्र लिया जाएगा।