Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

अमेज़न ने केडीपी पेन टू पब्लिश 2019 कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की

Posted at: May 29 2020 4:37PM
thumb

नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न ने शुक्रवार को किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) पेन टू पब्लिश 2019 कॉन्टेस्ट के विजेताओं की घोषणा की। अमेजन ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि कंपनी तीन वर्ष से यह प्रतियोगिता का आयोजित कर रही है। लेखकों के असाधारण काम को पहचान देने के लिये इसे शुरू किया गया था। यह कॉन्­टेस्­ट हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में लॉन्­ग फॉर्मेट और शॉर्ट-फॉर्मेट कैटेगरीज में विभिन्न विधाओं के लेखकों की साहित्यिक उत्कृष्टता को पहचान देता है। हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में विजेताओं को 10 हजार लेकर पांच लाख रुपये तक का नगद पुरस्कार दिया जाता है।
 
अमेजन किंडल कंटेट इंडिया के कंट्री मैनेजर अमोल गुरवारा ने कहा, ‘‘अमेज़न के किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग को भारतीय लेखकों से लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है और इस बार के नवीनतम संस्करण में हमें हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं में 10,000 से अधिक प्रविष्टियां मिलीं। हम सभी विजेताओं को बधाई देते हैं तथा उनसे और भी अच्छी कहानियों की उम्मीद करते हैं।’’ छह विजेताओं के नाम लांग फार्मेट लेखन में, हिन्दी के लिए रजनीश चतुर्वेदी, अंग्रेजी के लिए रामाकृष्णन बी और तमिल के ब्रूनो गुरु को सम्मानित किया गया है। शॉर्ट-फॉर्मेट लेखन में हिन्दी के लिए मानसी दधीच माहुर, अंग्रेजी के लिए विजय ककवानी और तमिल के लिए जी. लेनिन को पुरस्कृत किया गया है।