Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

LIC ने इस स्कीम में किया बदलाव - हर महीने मिलेंगे करीब 10 हजार रु...

Posted at: May 30 2020 12:04AM
thumb

मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी एक स्कीम में बदलाव किया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना को LIC द्वारा संचालित किया जाता है। 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी युक्त यह नॉन-लिंक्ड और नॉन पार्टिसिपेटिंग स्कीम है।
हाल में वित्त मंत्रालय ने इसकी अवधि को तीन साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक कर दिया है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इस योजना के तहत 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस पेंशन स्कीम के तहत 10 साल तक करीब 10 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन की गारंटी मिलती है।
शुरुआत में केंद्र सरकार ने इस स्कीम को कम अवधि के लिए खोला था, जिसके बाद इसे 31 मार्च 2020 तक के लिए बढ़ा दिया था। अब एक बार फिर इस स्कीम की अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया है। एलआईसी ने इस स्कीम को लेकर कहा कि अगले दो वित्त वर्षों तक, साल के शुरुआत में वित्त मंत्रालय ब्याज दर का रिव्यू करेगा और इसे तय करेगा।