Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 522 अंक और निफ्टी 153 अंक उछला

Posted at: Jun 2 2020 6:11PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर लॉकडाउन में राहत देते हुये आर्थिक गतिविधियां शुरू किये जाने के बल पर शेयर बाजार में तेजी का रूख बना रहा और इस दौरान सेंसेक्स 522 अंक और निफ्टी 153 अंक उछल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 522.01 अंक चमककर 33825.53 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 152.95 अंक उछलकर 9979.10 अंक पर पहुंच गया। मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.20 प्रतिशत बढ़कर 12302.69 अंक पर और स्मॉलकैप 1.83 प्रतिशत उछलकर 11428.41 अंक पर पहुंच गया। 
बीएसई में एफएमसीजी 0.54 प्रतिशत की गिरावट का छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे जिसमें रियलटी में 4.57 प्रतिशत, बैंकिंग 3.25 प्रतिशत और वित्त 3.12 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 2611 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1738 बढ़त में और 721 गिरावट में रहे जबकि 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर प्रमुख शेयर बाजार में तेजी रही। जर्मनी का डैक्स 3.93 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.19 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 1.11 प्रतिशत , हांगकांग का हैंगसेंग 1.11प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा।