Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Redmi Note 9 सीरीज दमदार बैटरी के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत

Posted at: Jun 3 2020 10:25AM
thumb

चीनी टेक कंपनी शाओमी ने तमाम लीक्स के बाद आखिरकार अपनी सबसे खास नोट 9 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 9 और नोट 9 प्रो स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा है। जबकि इससे पहले रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन को सिर्फ भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इसके अलावा रेडमी नोट 9एस स्मार्टफोन को भी हाल ही में ग्लोबल बाजार में उतारा गया था।

रेडमी नोट 9 और नोट 9 प्रो की कीमत- कंपनी ने रेडमी नोट 9 प्रो को 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 14,000 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है। दूसरी तरफ रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 269 डॉलर (करीब 17,500 रुपये) और 299 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) है।

रेडमी नोट 9 की स्पेसिफिकेशन- रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का पंचहोल डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 9 की बैटरी- यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन को फॉरेस्ट ग्रीन, पोलर व्हाइट और मिड नाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।

रेडमी नोट 9 प्रो के फीचर्स- रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का पंचहोल डिस्प्ले है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी- यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 30 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर व्हाइट, इंटरस्टेलर ग्रे और ट्रॉपिकल ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।