Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

अपनी गलतियों को नहीं दोहराना ही महत्वपूर्ण: गहलोत

Posted at: Jul 6 2020 11:50PM
thumb

नई दिल्ली। भारत के युवा फुटबॉल खिलाड़ी नरेंद्र गहलोत ने कहा है कि हर कोई गलतियां करता है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उन गलतियों को दोहराया नहीं जाए। 18 वर्षीय डिफेंडर नरेंद्र ने एआईएफएफ की वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘‘हर कोई गलती करता है। लेकिन उन गलतियों को नहीं दोहराना ही महत्वपूर्ण है। बतौर डिफेंडर मुझे पता है कि किन क्षेत्रों में सुधार करने की आवश्यकता है और हमारे सीनियर हमें उस संबंध में मार्गदर्शन भी करते हैं।’’       
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सीनियर खिलाड़ी खेल के प्रति ध्यान केंद्रित किये हैं और अनुशासित हैं। मनोरजंन के समय हम हल्के-फुल्के मूड में रहते हैं लेकिन जब बात खेल की हो तो उसको लेकर वास्तव में सभी गंभीर हो जाते हैं। मुझे अपने खेल में निरंतरता बनाये रखने और सुधार के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की आवश्यक्ता है। मैं देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और अपने प्रशंसकों के सपनों को पूरा करना चाहता हूं।’’           
 
नरेंद्र ने कहा कि संदेश (झिंगन) पाजी मैचों के दौरान योद्धाओं के तरह खेलते हैं और मैदान में काफी आक्रामक होते हैं। कप्तान सुनील छेत्री के लिए उन्होंने कहा, ‘‘सुनील भाई हम सबके लिये प्रेरणास्त्रोत हैं और हम सभी को बहुमूल्य सलाह देते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि जब गेंद पास में न हो तो काफी आक्रमक होना चाहिए और जब गेंद अपने काबू में हो तो बेहद शालीन होते हुए मिसपास नहीं करना चाहिए। जब हम गेंद मिडफील्ड की ओर पास कर रहे हों तो पास सटीक और उसकी दिशा भी सही होनी चाहिए वरना सेंट्रल डिफेंडरों पर वापस दवाब आ जाएगा।’’