Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

विदेश

फेसबुक ने र्ट्म्प के सहयोगी रोजर सहित चार लोगों के अकाउंट हटाये

Posted at: Jul 9 2020 12:58PM
thumb

वाशिंगटन। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कहा है कि उसने कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी रोजर स्टोन सहित चार लोगों के अकाउंट हटा दिये हैं। कंपनी ने कहा है कि इन अकाउंट को फर्जी, विदेश हस्तेक्षप और अप्रमाणित सामग्री प्रसारित करने संबंधी नीति के तहत हटाया गया है।
 
फेसबुक ने बुधवार को कहा, "इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं जिनमें से कुछ का हमारे स्वचालित सिस्टम ने पता लगाकर  उन्हें बंद भी कर दिया। हमारी जांच के मुताबिक रोजर स्टोन तथा उनके  सहयोगी ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वाले नेटवर्क से जुड़े हुए थे।"  फेसबुक ने कहा कि हटाए गए खातों को कनाडा, इक्वाडोर, ब्राजील, यूक्रेन, उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिकी देशों तथा अमेरिका में बनाया गया था।