Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

ओला ने देश में फ्यूमिगेशन सेंटर्स से वाहन सुरक्षा, स्वच्छता को दिया बढ़ावा

Posted at: Jul 10 2020 2:44PM
thumb

नई दिल्ली। ओला ने दिल्लीझ्रएनसीआर सहित पूरे देश में फ्यूमिगेशन (कीटाणु को नियंत्रित करने की एक प्रणाली) सेंटर्स के माध्यम से वाहन सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा दिया। कंपनी ने इन सेंटर्स की स्थापना दिल्लीझ्रएनसीआर और अन्य परिचालन वाले शहरों में की गई है, जहाँ ओला के सभी वाहन प्रत्येक 48 घंटे में मुफ्त में कीटाणुरहित किये जाते हैं। ओला के प्रवक्ता आनंद सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ओला के फ्यूमिगेशन सेंटर्स हमारे ग्राहकों और ड्राइवर-पार्टनर्स की सुरक्षा और स्वच्छता से सम्बंधित सभी चिंताओं को दूर करने के लिये एक महत्वपूर्ण समाधान हैं।
 
हमने देशभर में अपने कामकाज को दोबारा शुरू कर दिया है और फ्यूमिगेशन सेंटर्स का हमारा नेटवर्क यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की यात्रा का भरोसा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि मॉड्यूल्स और सर्टिफिकेशंस के माध्यम से ओला ने अपने सभी ड्राइवरों को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के लिये प्रशिक्षित किया है। साथ ही इस प्लेटफॉर्म के सभी कैब्स ने सभी राइड्स में ‘सुरक्षा की पांच परतों’ को जारी रखा है। इसमें प्रत्येक राइड से पहले ड्राइवर-पार्टनर और यात्रियों के लिये मास्क पहनना, ड्राइवर-पार्टनर्स की नियमित स्वास्थ्य जाँच और ज्यादा छुई जाने वाली सतहों का सैनिटाइजेशन शामिल है।
 
उन्होंने कहा ओला ने अपना कामकाज दोबारा शुरू कर रही हैं और लोग नये नियमों के अनुसार ढल रहे हैं। इस इंडस्ट्रीज में सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता के परिवहन विकल्पों की मांग बढ़ रही है। इस क्षेत्र की कंपनियाँ सुरक्षित राइड में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और ओला ने भी ‘राइड सेफ इंडिया’ मूवमेंट के हिस्से के तौर पर कई सुरक्षा पहलों के लिये 500 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। प्रवक्ता ने कहा प्रमुख हब्स और एयरपोर्ट्स पर स्थित, इनफ्यूलमिगेशन सेंटर्स में आकर ड्राइवर गुणवत्तापूर्ण सैनिटाइजेशन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं और अपने वाहनों को मुफ्त में डीप-क्लीन कर सकते हैं। जब ड्राइवर अपने वाहनों के डीप-क्लीन होने की प्रतीक्षा करते हैं, तब समर्पित ओला एक्जीक्यूटिव्स की एक टीम इन ड्राइवर-पार्टनर्स के स्वास्थ्य की जाँच करती है।
 
यह प्रक्रिया दिल्लीझ्रएनसीआर में ओला के सभी निर्धारित फ्यूमिगेशन सेंटर्स पर चौबीसों घंटे जारी रहेगी। कंपनी ने  देश में 500 से अधिक फ्यूमिगेशन सेंटर्स का नेटवर्क स्थापित किया है और उसका परिचालन देश के 200 से अधिक शहरों में चल रहा है। गुरूग्राम से ओला के एक ड्राइवर-पार्टनर मुकेश कुमार ने कहा, ‘‘परिवहन सेवाओं के बहाल होने से पहले ओला ने हमें प्रशिक्षण औरजानकारी दी, ताकि ग्राहक और मेरी सुरक्षा का पूरा ध्­यान रखा जा सके।
 
हमें जोखिम कम करने के लिये प्लास्टिक स्क्रीनफिट करने को कहा गया और हम इन सेंटर्स पर अपनी कैब्स के फ्­यूगेशन के दौरान मास्क, सैनिटाइजर्स और स्वच्छता उपकरण भी बिना परेशानी के प्राप्त कर सकते हैं। फ्­यूमिगेशन सेंटर्स की स्थापना विभिन्­न शहरों में की गई है। यह एक आसान प्रक्रिया है और मैं भी अपने स्­वास्­थ्­य की यहां जांच कराता हूं।