Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

यूनियन बैंक के एमसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती

Posted at: Jul 10 2020 3:57PM
thumb

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने  सीमांत लगात आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 20 आधार अंकों तक की कटौती करने की घोषणा की है जो कल से प्रभावी होगा। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि एक वर्ष के लिए एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत से कम होकर अब 7.40 प्रतिशत हो गया है।
 
संसोधित एमसीएलआर 11 जुलाई से लागू होगा। बैंक ने जुलाई 2019 के बाद से अब तक बैंक ने लगातार 13वीं बार इस दर में कटौती की है। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में की गयी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बैंक ने ब्याज दरों मे कटौती की है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक सहित कई प्रमुख बैंक एमसीएलआर में कटौती कर चुके हैं।