Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

कोरोना निगरानी समिति के गठन संबंधी नोटिस फर्जी : गृह मंत्रालय

Posted at: Jul 11 2020 5:01PM
thumb

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर उसके द्वारा जारी की गयी विभिन्न  मानक संचालन प्रक्रियाओं के क्रियान्वयन के लिए निगरानी समिति गठित किये जाने संबंधी नोटिस फर्जी है और इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की गयी है। मंत्रालय ने ट्विट कर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे इस नोटिस की फोटो भी डाली है और इसे फर्जी करार दिया है। ट्विट में कहा गया है, ‘‘ कोविड 19 महामारी निगरानी समिति के गठन का दावा करने वाला यह नोटिस फर्जी है।
 
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस तरह की कोई समिति गठित नहीं की है। फेक न्यूज और अफवाहों से सावधान रहें।  ट्वीट के साथ पोस्ट किये गये 12 जून के फर्जी नोटिस में कहा गया है कि मानक संचालन प्रक्रियाओं और उनसे जुडे मुद्दों के समाधान के लिए एक निगरानी समिति समिति गठित की गयी है। समिति में शामिल 15 सदस्यों के नाम भी इसमें दिये गये हैं।