Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अमेरिका के कैलिफोर्निया में जेलों में बंद 8 हजार कैदी होंगे रिहा

Posted at: Jul 11 2020 7:48PM
thumb

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका के कैलिफोर्निया की जेलों में बंद करीब आठ हजार कैदियों को गर्मियों के अंत तक रिहा किया जा सकता हैं। सरकारी संवाद समिति ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कैलिफोर्निया का सुधार और पुनर्वास विभाग कोरोना के खतरे को देखते हुए इन कैदियों को रिहा करने की योजना बना रहा हैं। बयान में कहा गया है कि करीब आठ हजार कैदियों को अगस्त के अंत तक रिहा किया जा सकता है। 
 
पुनर्वास विभाग की सचिव राल्फ डियाज़ के अनुसार जेल प्रशासन और कैदियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन उपायों को इस तरह से लागू करेंगे जिससे लोगों की सुरक्षा और रक्षा दोनों का ध्यान रखा जा सके। ’’  विभाग के अनुसार केवल उन्हीं कैदियों को रिहा किया जाएगा जिनकी सजा की अवधि एक साल या उससे कम की रह गयी है तथा जिनके खिलाफ कोई गंभीर मामला भी नहीं हो। उन कैदियों को हालांकि रिहा नहीं किया जाएगा जो घरेलू हिंसा, हिंसक अपराध और अवैध कार्यों जैसे मामलों में सजा काट रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक 31 लाख कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है और करीब 134,000 लोगों की मौत हो चुकी हैं।