Sunday, 05 May, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

घर में ऐसे करें अपने गहनों की देखभाल

Posted at: Aug 2 2020 2:36PM
thumb

मोतियों के गहने...  आजकल लड़कियां मोतियों के गहने बहुत पसंद कर रही हैं। इन्हें कच्चे दूध से धोकर ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें। इसके बाद ठंडे पानी में धोकर मलमल के कपड़े के साथ अच्छे से पोंछकर रखें।
सोने के गहने... सोने के गहनों की चमक वापस लाने के लिए इन पर कुछ देर के लिए टूथपेस्ट लगाकर रख दें और 5 मिनट बाद इसे ब्रश के साथ रगड़कर पानी के साफ करके रखें।
चांदी के गहने... चांदी के गहनों को फलालेन के कपडे में लपेटकर रखें।
डायमंड ज्वेलरी... डायमंड की ज्वेलरी को हल्के हाथों से ब्रश के साथ धीरे-धीरे साफ करें और फिल सॉफ्ट टिशू पेपर में लपेट कर रखें।
डिब्बे में रखें... डायमंड की ज्वेलरी को हमेशा किसी बॉक्स में रखें या किसी ऐसे बैग में जिसमें कपड़ा लगा हुआ हो।
फिटकरी का इस्तेमाल... आप जहां पर चांदी के गहने रख रहें हैं, उस डिब्बे में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल दें। इससे गहने काले नहीं पड़ेंगे। 
अगरबत्ती की राख... चांदी का कोई भी सामान अगर काला पड़ गया है, तो इसे अगरबत्ती की राख से साफ करें।