Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

रपालनपुर में चाइना डोर के साथ दो गिरफ्ता

Posted at: Jan 10 2021 12:49AM
thumb

पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के डीसा क्षेत्र में चाइना डोर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीसा गांव के एक पेट्रोल पंप के निकट एक वाहन को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान वाहन से 23 कार्टून में प्रतिबंधित 1320 चाइना डोर चरखी (स्थानीय चाइनीज दोरी की फिरकी) जब्त करके दो लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान थरा गांव के तखतपुरा निवासी प्रभुजी ग. सोलंकी और अशोक कुमार मो. चौहाण के रूप में हुयी है।
 
पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर के थोराणा क्षेत्र में पांच जनवरी को चुनारा वाड चौक के निकट खोडियार परा शेरी-35 निवासी गोपालभाई बे. उधरेजिया (24) के पास से प्रतिबंधित 29 चाइना डोर चरखी जब्त करके उसे पकड़ लिया गया। जब्त डोर की कीमत 5,800 रुपये आंकी गयी थी। गांधीनगर जिले के दहेगाम क्षेत्र में छह जनवरी को 99,500 रुपये की कीमत की चाइना डोर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।