Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में 236 फिजिकल टेस्ट में पास

Posted at: Jan 21 2021 12:39AM
thumb

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 236 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया। अब इन सभी की मेडिकल जांच गुरूवार को होगी जिसमें सफल अभ्यर्थियों को 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में 18 जनवरी से शुरू हुयी भर्ती रैली के तीसरे दिन बुधवार कोउत्तराखंड के सभी सेना भर्ती कार्यालयों अल्मोड़ा, लैंसडाउन, पिथौरागढ़ तथा उत्तर प्रदेश के शेष बचे सेना भर्ती कार्यालयों बरेली और वाराणसी के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के 613 अभ्यर्थियों में से 206 ने दौड़ में क्वालीफाई किया जिनमें 78 फिजिकल टेस्ट में पास हुये।

उन्होने बताया कि भर्ती रैली में तीन दिनों में कुल 1944 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमें 488 ने दौड़ में क्वालीफाई कर फिजिकल टेस्ट दिया और आखिर में कुल 236 अभ्यर्थी मेडिकल के लिये योग्य पाये गये। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के सभी सैन्य भर्ती कार्यालयों के अन्तर्गत आनेवालेजिलों के सभी अभ्यर्थियोंका फिजिकल टेस्ट पूरा हो चुका है। 

अबफिजिकल टेस्ट में सफल अभ्यार्थियों की 21 जनवरी से मेडिकल जांच की जाएगी औरमेडिकल जांच में सफल अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा और फिर उनकी सैन्य स्टेशनों में तैनाती कर दी जाएगी।