Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

खेल

श्रीलंका की दूसरी पारी 126 रन पर सिमटी, इंग्‍लैंड को जीत के लिए चाहिए 164 रन

Posted at: Jan 25 2021 3:56PM
thumb

गाले। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने चार-चार विकेट लेकर श्रीलंका को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में मात्र 126 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड को अब सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए 164 रन का लक्ष्य मिला है। इंग्लैंड ने कल के नौ विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 344 रन पर समाप्त हुई। आर्म स्पिनर लसित एम्बुलडेनिया ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 42 ओवर में 137 रन देकर सात विकेट झटके। श्रीलंका को इस तरह पहली पारी में 37 रन की बढ़त मिली। श्रीलंका ने पहली पारी में 381 रन बनाये थे।
मेजबान टीम दूसरी पारी में टर्न लेती पिच पर इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोमिनिक बेस और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच के कहर के सामने घुटने टेक गयी। श्रीलंका के आठ विकेट तो मात्र 78 रन पर गिर गए थे। यह तो भला हो एम्बुलडेनिया का जिन्होंने 42 गेंदों में छह चौकों और एक छह चौके की मदद से 40 रन बनाकर श्रीलंका को 126 रन तक पहुंचाया। बेस ने 16 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट, लीच ने 14 ओवर में 59 रन पर चार विकेट और कप्तान तथा पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर जो रुट ने 1.5 ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए।