Tuesday, 16 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार ने बनाया नए रिकार्ड, सेंसेक्स 52100 के पार

Posted at: Feb 15 2021 7:38PM
thumb

मुम्बई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूहों मे हुई जबर्दस्त लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार आज नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेंक्स 52235 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 15,340 अंक के रिकार्ड स्तर को छूने में सफल रहा। बाजार में हुई इस लिवाली के बल पर निवेशको को 1.24 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेसेंक्स 609.83 अंक उछल कर 52154.13 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151.40 अंक चढ़कर 15,314.70 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली हुई। जिससे बीएसई का मिडकैफ 1.40 फीसदी बढ़कर 20189.69 अंक पर और स्मॉलकैफ 19693.87 अंक पर रहा। बीएसई में शामिल समूहों में से बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 3.31 प्रतिशत, डिपट 2.71 प्रतिशत और रियलटी 1.46 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीडी 0.56 प्रतिशत शामिल है।

शेयर बाजार में आज हुई जबर्दस्त लिवाली से निवेशकों को 123930.23 करोड़ रूपये की कमाई हुई। बीएसई में कुल 3193 कंपनियों में कारोबार हुआ। जिसमें से 1365 हरे निशान में और 1674 लाल निशान में रही। जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.91 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.43 प्रतिशत, हांगकांग का हैगसैंग 0.45 प्रतिशत और जर्मनी डक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त में रहा।