Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शिखर को छूने के बाद मामूली गिरावट में शेयर बाजार

Posted at: Feb 16 2021 7:49PM
thumb

मुंबई। वैश्विक स्तर के सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर कारोबार के अंतिम चरण में हुई बिकवाली के कारण सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद शेयर बाजार मामूली गिरावट में रहा। शुरुआती कारोबार में 52516.76 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक फिसल कर 52104.17 अंक पर रहा। 

इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससई) का निफ्टी भी 1543 1.75 अंक के उत्तम स्तर पर पहुंचने के बाद 1.25 अंक की मामूली गिरावट लेकर 15313.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों पर आधारित सेंसेक्स जहां गिरावट में रहा वही छोटी और मझौली कंपनियों में दिवाली हुई जिससे बीएससी का मिड कैप 0.19 प्रतिशत चढ़कर 2022 8.07 अंक पर और स्माल कैप 0.43 प्रतिशत बढ़कर 19778.67अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल अधिकांश दिग्गज समूह बढ़त में रहे जिसमें पावर 3.1 4प्रतिशत, धातु 3.08प्रतिशत, युटिलिटीज 3.29प्रतिशत , एनर्जी 1.65प्रतिशत, तेल एवम गैस 1.55प्रतिशत, और बेसिक मटेरियल्स 1.51प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.95प्रतिशत, टेक 0.84प्रतिशत, एफएमसीजी 0.70 प्रतिशत शामिल है।

सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3144 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1348 हरे निशान में और 1628 लाल निशान में रहीं जबकि 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सैंग 1.90प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.43प्रतिशत, जापान का निक्की 1.28प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.16 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफ टी एस ई 0.13प्रतिशत की बढ़त में रहा।