बिज़नेस
Posted at: Feb 24 2021 12:18AM

नई दिल्ली। एंट्री-स्पोर्ट मोटरसाइकल ब्रांड के लाइनअप को बढ़ाते हुए बजाज ऑटो ने नई पल्सर 180 लॉन्च की है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 107904 रुपए है। नए अवतार में स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, ब्लैक एलॉय व्हील और एक ‘इन्फिनिटी’ एलईडी टेल लैम्प दिए गए हैं।
यह मोटरसाइकल एक 4-स्ट्रोक एसओएचसी-2-वाल्व एयर कूल्ड बीएस 6 कम्प्लाएंट डीटीएस-आई-एफआई इंजन से लैस है। इसके साथ ही इसमें फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ 5-स्पीड ट्रान्समिशन गियर बॉक्स और रियर सस्पेंशन में एक 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक एब्सॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।