Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

NSE पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेडिंग रूकी, लोगों ने ट्वीटर पर की शिकायत

Posted at: Feb 24 2021 1:26PM
thumb

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला। वहीं एनएसई पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग में परेशानी देखा गया। जिसके बाद से खुदरा निवेशक इस बात को लेकर ट्विटर पर अपनी शिकायत कर रहे हैं, उनका कहना है कि तकनीकी दिक्कत की वजह से उन्हें लंबे समय से एक ही इंडेक्स प्राइस देखने को मिल रहा है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसई ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट को 11:40 बजे बंद कर दिया। वहीं कैश मार्केट को 11:43 बजे बंद कर दिया गया। एनएसई ने कहा है कि मार्केट को दोबारा खोलने को लेकर जल्द ही नया अपडेट जारी किया जाएगा

शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ा
 
वहीं बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी के बल पर 200 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 207 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 49,958.41 अंक पर पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,777.15 अंक पर पहुंच गया।
 
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एक्सिस बैंक करीब दो प्रतिशत की तेजी के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा। इसके साथ ही बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में भी लाभ दर्ज किया गया। इसके विपरीत टीसीएस, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और टेक महिन्द्रा के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स पिछले सत्र में 7.09 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 49,751.41 अंक और निफ्टी 32.10 अंक यानी 0.22 अंक बढ़कर 14,707.80 अंक पर बंद हुआ था।