Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बैंकिंग समूह में लिवाली से उछला शेयर बाजार

Posted at: Feb 24 2021 6:43PM
thumb

मुंबई। देश के निजी बैंकों को सरकारी लेन देन की अनुमति दिए जाने के बल पर बैंकिंग और वित्तीय समूह में हुई भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार बुधवार को उड़ान भरने में सफल रहा। 

बीएसई का सेंसेक्स लिवाली के बल पर 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 50,781.69 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1030.28 अंक बढ़कर 50,781.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 274.20 अंक चढ़कर 14,982.00 अंक पर पहुंच गया। 

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझोली कंपनियों में भी भारी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़कर 20,113.85 अंक पर और स्मॉलकैप 1.08 प्रतिशत उछलकर 20,019.97 अंक पर बंद हुआ। सरकार ने निजी बैंकों के सरकारी कामकाज करने पर लगी रोक हटा दी है जिससे अब वे भी सरकारी लेनदेन कर सकेंगे। इस संबंध में वित्तीय सेवाओं के विभाग ने बताया कि इस निर्णय से भारतीय रिजÞर्व बैंक को शीघ्र अवगत करा दिया जाएगा।