Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मार्च में लॉन्च होने वाली हैं ये नई कार, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Posted at: Feb 28 2021 12:35AM
thumb

अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार और कर लीजिए. क्योंकि अगले महीने यानि मार्च में कई शानदार कार मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं. इनमें Skoda अपनी Auto Kushaq को भी 18 मार्च को लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि ये कार स्कोडा की पहली ऐसी कार है जिसका नाम भारतीय शब्द पर रखा गया है. इसके अलावा मेड इन इंडिया Jeep Wrangler कार भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं टाटा मोटर्स और बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां अपनी लक्जरी कार मार्च में लॉन्च कर सकती हैं. आइये जानते हैं मार्च में कौन कौन सी कार लॉन्च होने वाली है.

Skoda Kushaq SUV- स्कोडा भी अपनी शानदार एसयूवी कार कुशक को मार्च में लॉन्च करने जा रही है. इस कार को 18 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कुशक में टर्बो चार्ज इंजन का ऑप्शन दिया गया है जिसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टीएसआई मोटर और 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टीएसआई इंजन दिया गया है. कार के दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

Tata I-Pace 9 JLR- टाटा मोटर्स अपनी लक्जरी और पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace 9 को मार्च में लॉन्च कर सकती है. साल 2020 नवंबर से इस कार की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी थी. टाटा मोटर्स की मानें तो एक बार चार्ज करने पर ये कार 470 किलोमीटर तक चल सकती है. ई-व्हीकल खरीदने वाले इस कार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

BMW M340i- लक्जरी कार निर्माता कंपनी BMW भी मार्च महीने में अपनी BMW M340i कार को लॉन्च कर सकती है. बीएमडब्ल्यू की M340i कार में 3 लीटर वाला 6 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. बात करें इसके सुपर इंजन की तो ये 4.4 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेता है.