Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

बजट के दिन तूफानी तेजी, सरकार के इन बड़े फैसलों से गदगद शेयर बाजार

Posted at: Mar 1 2021 12:23PM
thumb

मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लिवाली के बल पर तूफानी तेजी के साथ खुले। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50 हजार अंक की ओर बढ़ते हुए 49919.34 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 14766.35 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 646अंकों की तेजी के साथ 49747.71अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 49919.34 अंक पर पहुंच गया।
 
हालांकि इसके बाद यह 49485अंक के निचले स्तर तक लुढ़का। अभी सेंसेक्स 695.16अंको की बढ़त के साथ 49795.15अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएस ई का निफ्टी भी 173अंको की तेजी लेकर 14702.50अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 14766.35अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया लेकिन बिकवाली से यह ,14638.85अंक के निचले स्तर तक उतर गया। अभी यह 215.15अंको की तेजी लेकर 14744.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।