Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

देश

एसबीआई की आवास ऋण पर आकर्षक ब्याज की पेशकश

Posted at: Mar 1 2021 7:43PM
thumb

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन के लिये अधिक आकर्षक ब्याज की पेशकश की है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 70 आधार अंको तक की रियायतें उपलब्ध कराने के बाद अब बैंक की ब्याज दरों की शुरुआत 6.70 प्रतिशत से होती है। लोन आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक फिलहाल कोई शुल्क नहीं ले रहा है। ब्याज में रियायत ऋण राशि और उधारकर्ता के सिबिल स्कोर पर आधारित होगी। 

एसबीआई का मानना है कि अच्छे पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों का लाभ दिया जाना चाहिए। एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं। 75 लाख रुपए तक के ऋण के लिए ब्याज दरें 6.70 फीसदी से शुरू होती हैं और इससे अधिक की राशि पर यह दर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से लागू होगी। ग्राहक 5 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज रियायत प्राप्त करने के लिए योनो ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने महिला उधारकर्ताओं को विशेष 5 बीपीएस रियायत उपलब्ध कराने का एलान भी किया है।