Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

MP Budget 2021-22: बजट में ''''आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश'' पर शिक्षा क्षेत्रों में बड़ी सौगातें

Posted at: Mar 2 2021 12:30PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2021 22 के लिए आज विधानसभा में पेश किए गए वार्षिक बजट में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' पर सबसे अधिक जोर दिया गया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण की शुरूआत में कहा कि प्रदेश के 1 लाख 75 हजार मछुआरों को दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्स्य उत्पादन तथा मत्स्य पालकों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य है। प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को प्रोत्साहित करने का कार्य तथा मार्केट लीकेज तथा कोल्ड स्टोरेज की सुविधा विकसित की जाएगी।
उन्‍होंने कहा कि  प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को प्रोत्साहित करने का कार्य तथा मार्केट लीकेज तथा कोल्ड स्टोरेज की सुविधा विकसित की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से युवाओं के लिए स्व-रोजगार के नए अवसर सृजित कराने के उद्देश्य से एक नवीन योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार ब्याज परिदान योजना प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। स्वरोजगार योजना के वित्त पोषित ऐसी नवीन ईकाईयां जो उपभोक्ता सामग्री का उत्पादन कर रही हों को विंध्या वैली ब्रांड से जोड़े जाने का लक्ष्य है। प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों को प्रोत्साहित करने का कार्य तथा मार्केट लिंकेज तथा कोल्ड स्टोरेज की सुविधा विकसित की जाएगी। 
-स्कूलों के लिए बजट में सीएम राइज योजना का ऐलान
-स्कूलों में स्मार्ट ‌क्लास और डिजिटल लैब ‌बनाने पर जोर
-प्रदेश के स्कूलों में 24,200 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
-ज्ञानोदय विद्यालय को सीबीएसई के मापदंड के अनुसार विकसित किया जाएगा
-उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वोकेशनल और निजी विश्वविद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाएगा