Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

बजट प्रावधानों से होगा बिजली क्षेत्र में सुधार: तोमर

Posted at: Mar 2 2021 4:29PM
thumb

भोपाल। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि विभिन्न विपरीत परिस्थितियों के बाद भी बहुत ही संतुलित बजट प्रस्तुत किया गया है। सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय का पूरा ध्यान बजट में रखा गया है। इस बजट से आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने में सहायता मिलेगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार तोमर ने कहा है कि ऊर्जा विभाग के लिये किये गए बजट प्रावधानों से बिजली के क्षेत्र में जरूरी एवं जनोपयोगी सुधार किये जा सकेंगे। बजट में ऊर्जा विभाग के लिये वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4 हजार 398 करोड़ रूपये अधिक का प्रावधान किया गया है।